70kmpl से अधिक माइलेज के साथ Bajaj ने लॉन्च की नई CT 110X बाइक, इतनी कीमत में लाये घर

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Bajaj CT110X: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए शानदार लुक और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स लॉन्च करती आ रही है।

Bajaj CT110X
Bajaj CT110X

इसी के साथ बजाज कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पहचान को बरक़रार रखते हुए नई बाइक CT110X को लॉन्च किया है। जो कि अधिक माइलेज देने के साथ-साथ काफी किफायती भी है और इसके लुक्स भी काफी अच्छे हैं।

सबसे खास बात है कि Bajaj CT110X बाइक को फूल टैंक करवाने के बाद 700 किलोमीटर से अधिक दुरी तक चला सकते है। यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है,

जिन्हें रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक मजबूत, टिकाऊ और फ्यूल इफिशिएंट बाइक खरीदना चाहते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bajaj CT110X का इंजन और पावर

बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक में 115.45 सीसी एयर कूल्ड इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्ब्युरेटर के साथ दिया गया है। जो की 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी 110 सीसी सेगमेंट की अपनी किफायती बाइक Bajaj CT110X से 70 Kmpl तक का माइलेज मिलने के दावा करती हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है, साथ ही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है।

Bajaj CT110X के फीचर्स

इस कम्यूटर बाइक में बहुत ही एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे सबेस पहले पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि रेगुलर मॉडल में भी मिलता है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलैंप के साथ छोटा फ्लाइस्क्रिन और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलता है। Bajaj CT110X के फीचर लिस्ट में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील्स भी शामिल है।

सस्पेंशन की बात करे तो इस बाइक में फ्रंट पर हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (125 मिलीमीटर ट्रेवल) दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन (100 मिलीमीटर व्हील ट्रेवल) मिलते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट व रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला होंडा ड्रीम 110 बाइक से होगा।

Bajaj CT110X बाइक की कीमत

Bajaj CT110X बाइक भारतीय मार्केट में अपने सेगमेंट की अन्य बाइक्स के मुकाबले सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे बजाज कंपनी ने एक वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्टार्ट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 59,104 रुपये से शुरू होती है, जो कि 67,322 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह पिछले मॉडल की तुलना में सिर्फ 1,612 रुपये ज्यादा है। Bajaj CT110X को पिछले सीटी मॉडल्स से अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए बजाज ऑटो के शोरूम पर विजिट कर सकते है।

Read More –

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a comment