32MP सेल्फी कैमरे के साथ Oppo ने पेश किया 128GB स्टोरेज, AMOLED डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन, देखें कीमत और फिचर्स

32MP सेल्फी कैमरे के साथ Oppo ने पेश किया 128GB स्टोरेज, AMOLED डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन, देखें कीमत और फिचर्स

Oppo F21 Pro 5G Buy :- नमस्कार मित्रों, हाल ही में Oppo द्वारा Oppo F21 Pro 5G को भारतीय बाजार में पेश किया गया है और आज के इस लेख में मैं आप लोगों को इसी 5G प्रीमियम फीचर स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहा हूं।

Vivo के इस प्रीमियर 5G फीचर स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और AMOLED डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

इस 5G फीचर स्मार्टफोन में आपको 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ड्यूल नैनो सिम, डुएल स्टैंडबाई और अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ आता है।

Oppo F21 Pro 5G Buy
Oppo F21 Pro 5G Buy

यद्यपि आप Oppo F21 Pro 5G के इस प्रीमियम फीचर 5G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज का यह लेख शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको इस फोन में चल रहे वर्तमान भारतीय कीमत एवं उसमें डिस्काउंट ऑफर की सभी जानकारी प्राप्त हो सके।

Oppo F21 Pro 5G – Highlights

Smartphone NameOPPO F21 Pro 5G
PriceINR 18,999
Storage8GB Ram And 128GB Storage
ProcessorSnapdragon 680 (6 nm)
Battery4500 mAh
Main Camera32 MP 
Back Camera64MP + 2MP + 2MP
Operating SystemAndroid 14

Oppo F21 Pro 5G Full Features & Specifications

Processor – Android 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट Octa Core Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 (6 nm) का तगड़ा प्रोसेसर दिया जाता है। इस 5G फीचर स्मार्टफोन में आपको Adreno 610 का जीपीयू देखने को मिलता है।

Display – 6.43 इंच की बड़ी टच स्क्रीन जो AMOLED की दी जाती है। 1080*2400 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 409 पीपीआई डेंसिटी पर काम करता है। इस 5G फीचर स्मार्टफोन में आपको 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से आता है और इसमें आपको 800 नाइट्स पीक ब्राइटनेस भी दी जाती है।

Camera – 64MP का वाइड + 2MP का माइक्रोस्कोप + 2 MP का डेप्थ प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया जाता है और वहीं 32 MP का फुल एचडी सेल्फी कैमरा भी दिया गया होता है। इस 5G फीचर स्मार्टफोन में आपको 1080p@30fps का विडियो रिकार्डिंग ऑप्शन भी दिया गया होता है।

Storage Variants – 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ इस 5G फीचर स्मार्टफोन को ख़रीदा जा सकता है। वहीं इसमें आप माइक्रो एसडीएक्ससी का भी इस्तेमाल करके इंटर्नल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Battery – 4500 mAh की लि–पो की नॉन रिमूवल बैटरी दी जाती है और इसमें आपको बैटरी चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जर भी दिया गया होता है जो इस 5G फीचर स्मार्टफोन को महज़ 60 मिनट में 100% चार्ज कर सकता है।

Others Features – 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप सी, OTG Cable, जीपीएस सिस्टम, लाउड स्पीकर और अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट इत्यादि जैसे कई अन्य जरूरी फीचर्स दिए जाते हैं। इस 5G फीचर स्मार्टफोन को चार डिफरेंट कलर में लॉन्च किया गया है।

Oppo F21 Pro 5G Price In India

Oppo के इस 5G प्रीमियम फीचर स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 31,999 रुपए है लेकिन Oppo की आधिकारिक वेबसाइट की सेल पर महज़ 18,999 में दिया जा रहा है। वहीं आपको 3,167 रुपए की प्रति माह ईएमआई का भी ऑप्शन मिलता है। ओप्पो के इस 5G प्रीमियम फीचर स्मार्टफोन के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Oppo F21 Pro 5G Buy LinkClick Here
Telegram GroupClick Here
HomepageClick Here

Disclaimer :- हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूर्णता रिसर्च करके लिखा गया है और सभी जानकारी इंटरनेट द्वारा प्राप्त की गई है लेकिन यदि इसके पश्चात भी आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी, हमारा यह ब्लॉग newsindiaki.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

Leave a comment